‘चिकित्सा पल्लव’ मासिक
‘चिकित्सा पल्लव’ मासिक विगत २५ वर्षों से लगातार प्रकाशित होने वाली आयुष जगत की एक अग्रणी पत्रिका है। पत्रिका के प्रकाशन वर्ष से आरम्भ से ही किसी न किसी विषय पर एक विशेषांक प्रकाशित होता रहा है। इन विशेषांकों में से कुछ - मानस रोग विशेषांक, स्त्रीरोग विशेषांक, ह्रदय रोग विशेषांक, कैंसर रोग विशेषांक, जड़ी-बूटी विशेषांक, बाजीकरण विशेषांक, पंचकर्म विशेषांक आदि प्रमुख हैं। इसके अलावा, मासिक अंकों में भी माइग्रेन रोग विशेषांक, मोटापा रोग विशेषांक, किडनी रोग विशेषांक भी प्रकाशित किए जा चुके हैं।
इसके साथ-साथ चिकित्सा पल्लव में विभिन्न, वनौषधियों योगों, रसौषधियों की निर्माण विधि सहित उनके अनुप्रयोगों से सम्बन्धित लेख एवं विभिन्न रोगों के रोगियों के उपचार से सम्बन्धित चिकित्सा अनुभव भी प्रकाशित किये जाते हैं।
चिकित्सा पल्लव के प्रत्येक अंक मेें जटिल और जीर्ण रोगों के चिकित्सा अनुभव, स्वानुभूत सरल घरेलू आयुर्वेदिक उपचार, स्वस्थ जीवनशैली से सम्बन्धित लेखों के साथ आयुष चिकित्सकों के लिए उपयोगी विभिन्न न्यायालयादेश, शासनादेश और चिकित्सा जगत से उपयोगी समाचार और उन पर सम्पादकीय टिप्पणियाँ नियमित रूप से प्रकाशित की जाती हैं। इस पत्रिका में प्रकाशित कुछ चुनींदा लेख समय-समय पर संस्था की वेबसाइट https://www.ayushgram.org पर भी प्रकाशित किये जाते हैं।
'चिकित्सा पल्लव' मासिक का सदस्यता शुल्क निम्नवत है:
एक वर्षीय शुल्क रुपये 450/- सभी अंक रजिस्ट्री से
एक वर्षीय शुल्क रुपये 200/- सभी अंक साधारण डाक से
पञ्च वर्षीय शुल्क रुपये 2250/- सभी अंक रजिस्ट्री से
पञ्च वर्षीय शुल्क रुपये 1000/- सभी अंक साधारण डाक से
ऑनलाइन सदस्यता शुल्क भुगतान हेतु :
चिकित्सा पल्लव के खाता संख्या 380401010034124
IFCE Code: UBIN0559296 शाखा: कर्वी माफी