Image
उत्तर प्रदेश के अनुसूचित जाति, जनजाति एवं समाज कल्याण मंत्री संजीव गोंड जी का आयुष ग्राम चिकित्सालय भ्रमण कार्यक्रम

उत्तर प्रदेश के अनुसूचित एवम् जनजाति तथा समाज कल्याण मंत्री संजीव गोंड आज दिनांक 24 सितंबर 2024 को धन्वंतरि पीठ : आयुष ग्राम (न्यास) सूरज कुंड रोड चित्रकूटधाम पहुंचकर आचार्य डॉ. मदन गोपाल वाजपेयी से चिकित्सा सेवा ली तथा जनजातियों में आयुर्वेद चिकित्सा की उपयोगिता और आदिवासी, जनजातियों के जड़ी बूटियों के ज्ञान से जन जन को लाभान्वित करने पर चर्चा की।

उन्होंने आयुष ग्राम चिकित्सालय का भ्रमण कर ओ.पी. डी. तथा आई.पी. डी. का सघन अवलोकन कर संतोष व्यक्त किया और कहा उत्तर प्रदेश में इतनी व्यस्त आयुर्वेद की ओपीडी और आई. पी. डी. का पहली बार देखने का अवसर मिला। मंत्री जी ने यह भी कहा कि विना किसी एलोपैथ ड्रग के प्रयोग के इतनी अच्छी आई पी डी और ओपीडी का संचालन आचार्य डॉ० वाजपेयी की चिकित्सा कौशल का अद्भुत प्रमाण है। इसके बाद उन्होंने आयुष ग्राम की धन्वंतरी गोसेवालय का गोदुग्ध सेवन किया। आचार्य डॉ. मदन गोपाल वाजपेयी ने मंत्री जी को चिकित्सा पल्लव एवम् आयुष ग्राम मासिक पत्रिका भी भेंट की।